scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत में उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है वीवो, इस साल निर्यात शुरू करेगी

भारत में उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है वीवो, इस साल निर्यात शुरू करेगी

Text Size:

दुबई, 12 मई (भाषा) स्मार्टफोन कंपनी वीवो भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। कंपनी का इरादा इस साल भारत से स्मार्टफोन का निर्यात शुरू करने का है।

वीवो इंडिया के निदेशक (कारोबार रणनीति) पैगाम दानिश ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी अपने प्रमुख उपकरण वीवो एक्स80 श्रृंखला को भी भारत में बनाएगी। कंपनी ने भारत में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर छह करोड़ उपकरण सालाना किया है। 2021 में कंपनी की उत्पादन क्षमता पांच करोड़ इकाई की थी।

दानिश ने कहा, ‘‘इस साल हमारी योजना भारत से निर्यात शुरू करने की है। इस वजह से हम उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं। इससे हम भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने के अलावा ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों का निर्यात भी कर पाएंगे।’’

वीवो की 2022 की पहली तिमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

वीवो ने भारत में कुल 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इसमें से कुछ निवेश वह पहले ही कर चुकी है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments