scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत बड़े सुधार जारी रखने को तैयार: कांत

भारत बड़े सुधार जारी रखने को तैयार: कांत

Text Size:

दावोस, 23 मई (भाषा) भारत डिजिटल क्षेत्र में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है और एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के साथ बड़े सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सोमवार को यह बात कही।

उन्होंने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2023 के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था को दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

कांत ने कहा, ‘‘हाल के वर्षों में भारत ने कई बड़े सुधार किए गए हैं, जिन्होंने भारत की वृद्धि को मजबूती दी।’’

उद्योग निकाय सीआईआई और इंडियास्पोरा द्वारा आयोजित सत्र में उन्होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप की संख्या दो अंकों से बढ़कर अब 10 हजार से अधिक हो गई है।

उन्होंने वैश्विक निवेशकों से भारत की वृद्धि गाथा में शामिल होने का आह्वान किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments