scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ बड़ौदा 6.50 प्रतिशत पर देगा मकान के लिये कर्ज

बैंक ऑफ बड़ौदा 6.50 प्रतिशत पर देगा मकान के लिये कर्ज

Text Size:

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने आवास ऋण पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत सालाना कर दी है। ब्याज में यह कमी सीमित अवधि के लिये की गयी है।

बैंक ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि आवास ऋण पर ब्याज की नई दर 30 जून, 2022 तक लागू रहेगी और यह कर्जदार के ऋण के मामले में स्थिति (सिबिल अंक) पर निर्भर करेगा।

बीओबी के महाप्रबंधक (आवास ऋण और अन्य खुदरा संपत्ति) एच टी सोलंकी ने कहा, ‘‘हम पिछले कुछ महीनों से आवास बिक्री में तेजी देख रहे हैं…इसको देखते हुए हमने ग्राहकों के हित में सीमित अवधि के लिये 6.50 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर की पेशकश की है। साथ ही ग्राहकों को कोई प्रसंस्करण शुल्क भी नहीं देना होगा।’’

नई ब्याज दर नये आवासीय कर्ज लेने वाले ग्राहकों के साथ ही दूसरे बैंक से लिये गये कर्जों को बीओबी में स्थानांतरित करने वालों के लिये भी लागू होगी। यह सभी राशि के कर्जों पर उपलब्ध होगी और 771 या उससे ज्यादा सिबिल अंक रखने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments