नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) पीएफआरडीए की दो प्रमुख पेंशन योजनाओं के तहत खाताधारकों की संख्या अप्रैल, 2022 के अंत तक लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 5.23 करोड़ से अधिक हो गई।
पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल में दोनों योजनाओं का ग्राहक आधार 4.26 करोड़ था।
प्रमुख योजनाओं – राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) – की अप्रैल, 2022 के अंत में प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्तियां (एयूएम) 7,38,765 करोड़ रुपये थीं। यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि से 25.25 प्रतिशत अधिक है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘एनपीएस के तहत विभिन्न योजनाओं में खाताधारकों की संख्या अप्रैल, 2022 के अंत तक बढ़कर 523.87 लाख हो गई, जो अप्रैल 2021 के अंत में 426.75 लाख थी, जो सालाना आधार पर 22.76 प्रतिशत की वृद्धि है।’’
इस साल अप्रैल तक एपीवाई के तहत ग्राहकों की संख्या लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 3.65 करोड़ हो गई।
शेष 1.58 करोड़ खाताधारक एनपीएस के तहत विभिन्न श्रेणियों के थे। एनपीएस मुख्य रूप से सरकारी और कॉरपोरेट क्षेत्र के कर्मचारियों की पेंशन संबंधी जरूरतों को पूरा करती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.