scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन का नाम बदलकर ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया हुआ

पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन का नाम बदलकर ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय ग्रिड कही परिचालक ‘पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पोसोको)’ ने अपना नाम बदलकर ‘ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड’ कर दिया है।

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भारतीय बिजली ग्रिड प्रणाली की विश्वसनीयता, अर्थव्यवस्था, जुझारू और टिकाऊ क्षमता में ग्रिड परिचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाने के लिए नाम में बदलाव किया गया है।

बयान में कहा गया है कि ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड के रूप में नाम में बदलना स्वागतयोग्य कदम है। भारत की ऊर्जा प्रणाली के केंद्र में कंपनी की अनूठी स्थिति है जो लोगों को उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से जोड़ती है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments