scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपाक का विदेशी मुद्रा भंडार जून अंत तक नौ से 10 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान: वित्त मंत्री

पाक का विदेशी मुद्रा भंडार जून अंत तक नौ से 10 अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान: वित्त मंत्री

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 23 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने मंगलवार को कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार जून के अंत तक नौ से 10 अरब डॉलर के बीच पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा कि नकदी संकट से जूझ रहे देश की अर्थव्यवस्था तेजी से सही दिशा में बढ़ रही है।

औरंगजेब ने यह टिप्पणी इस्लामाबाद में सातवें ‘लीडर्स इन इस्लामिक बिजनेस समिट’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि जून में अपेक्षित स्थिति काफी बेहतर होगी।’

मंत्री ने कहा, “देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ गया है और जून तक नौ से 10 अरब डॉलर के बीच पहुंच जाएगा।”

उनका बयान ऐसे समय में आया है जब नकदी संकट से जूझ रहा देश भुगतान संतुलन की कमजोर स्थिति के कारण बाहरी देनदारियों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिससे आर्थिक प्रगति बाधित हुई है।

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले महीने फिर से आठ अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। फरवरी के अंत में यह इससे नीचे चला गया था।

पाकिस्तान पिछले साल चूक की कगार पर था लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) तीन अरब डॉलर के अल्पकालिक समझौते के जरिए देश को आर्थिक मदद देने पर सहमत हो गया।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments