नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) निर्यातकों के मुद्दों के समाधान के लिए गठित सहायता केंद्र अब 24 घंटे काम करेगा। वाणिज्य मंत्रालय की इकाई विदेश व्यापार महानिदेशालय ने निर्यातकों की मदद के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया हुआ है।
संबंधित पक्ष किसी भी समय टोल-फ्री नंबर 1800-572-1550 या 1800-11-1550 के माध्यम से अपनी समस्याओं के लिए सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। या फिर डीजीएफटीईडीआई@एनआईसीडॉटइन पर ई-मेल भेज सकते हैं।
महानिदेशालय ने शुक्रवार को कहा, ‘व्यापार को सुविधाजनक बनाने और निर्यातक समुदाय को समर्थन देने के लिए डीजीएफटी सहायता केंद्र की सेवाएं अब चौबीस घंटे उपलब्ध होगी।’’
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.