scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतनायका ने अर्थ रिद्म समेत तीन कंपनियों में किए रणनीतिक निवेश

नायका ने अर्थ रिद्म समेत तीन कंपनियों में किए रणनीतिक निवेश

Text Size:

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) सौंदर्य प्रसाधन एवं फैशन जगत की कंपनी नायका ने ओनेस्टो लैब्स, अर्थ रिद्म और किका में रणनीतिक निवेश की शुक्रवार को घोषणा की।

नायका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ई-कॉमर्स, सौंदर्य) अंचित नायर ने संवाददाताओं से कहा कि विज्ञान-आधारित सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली अर्थ रिद्म में 18.51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है। इस पर 41.65 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

इसके साथ ही नायका ने 3.6 करोड़ रुपये निवेश कर ओनेस्टो लैब्स में भी 60 फीसदी हिस्सेदारी ली है।

वहीं एक्टिववियर ब्रांड किका की सौ फीसदी हिस्सेदारी 4.51 करोड़ रुपये में ले ली गई है। नायका फैशन की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अद्वैता नायर ने किका ब्रांड का अपने फैशन कारोबार में स्वागत किया।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments