scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतदोपहिया वाहन की मांग पिछले वर्ष की तुलना में घटी: इक्रा

दोपहिया वाहन की मांग पिछले वर्ष की तुलना में घटी: इक्रा

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) देश में दोपहिया वाहनों की मांग में कमी बनी हुई है। इसके विपरित यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की मांग में पिछले साल की तुलना में उछाल देखने को मिला है। रेटिंग एजेंसी इक्रा द्वारा किए गए एक सर्वे में यह जानकारी दी गई।

इक्रा ने कहा कि वाहन डीलरों को हाल के दिनों में काफी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। इसमें दोपहिया की मांग में कमी, आपूर्ति दिक्कतों की वजह से यात्री वाहनों की बिक्री पर असर और ट्रैक्टर खंड में वृद्धि को सीमित करने वाला उच्च आधार प्रभाव शामिल हैं।

इक्रा ने कहा कि वाहन डीलरों की धारणा का पता लगाने के लिए उसने यह सर्वे किया है। विभिन्न खंडों के लिए मौजूदा मांग और आपूर्ति के रुझान को समझने के लिए उसने ग्रामीण, अर्द्धशहरी और महानगर क्षेत्र के दोपहिया, यात्री, वाणिज्यिक वाहन और ट्रैक्टरों की बिक्री करने वाले 22 डीलरों की राय ली है।

सर्वे में करीब 53 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने संकेत दिया कि यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहन खंड में मांग पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है।

इक्रा ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिसके चलते उद्योग आपूर्ति की कमी से जूझ रहा है।

मांग, आपूर्ति से अधिक होने के कारण यात्री वाहन खंड सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

इक्रा ने कहा, ‘‘लगभग 92 प्रतिशत यात्री वाहन डीलरों कहा कि आपूर्ति की कमी के कारण पिछले वर्ष की तुलना में प्रतीक्षा अवधि (वेटिंग पीरियड) बढ़ गई है। वहीं 60 प्रतिशत ने कहा कि प्रतीक्षा अवधि की वजह से उपभोक्ता वाहनों की बुकिंग रद्द नहीं कर रहे हैं।’’

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments