नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कम बिक्री के कारण उसका मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत घटकर 275 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 319 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
टीवीएस मोटर कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 6,585 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 6,132 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 731 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 607 करोड़ रुपये रहा था।
बीते वित्त वर्ष में परिचालन आय बढ़कर 24,355 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 19,421 करोड़ रुपये था।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.