scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजोमैटो के संस्थापक गोयल अर्बन कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल

जोमैटो के संस्थापक गोयल अर्बन कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल और उद्योग जगत के तीन अन्य लोग घरेलू जरूरतों से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली अर्बन कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं।

गोयल के अलावा, मैकिंजे एंड कंपनी में पूर्व भागीदार इरीना विट्टल, हेलियन के सह-संस्थापक आशीष गुप्ता और पीडब्ल्यूसी इंडिया के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ भागीदार श्यामल मुखर्जी भी बोर्ड में शामिल हुए हैं।

अर्बन कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिराज सिंह भाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि वे अपने अनुभव और उद्योग विशेषज्ञता से आने वाले वर्षों में कंपनी की निर्माण यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे।’’

बयान में कहा गया है कि कंपनी अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या 50 प्रतिशत करने को प्रतिबद्ध है।

इनके निदेशक मंडल में शामिल होने के बाद अर्बन कंपनी के बोर्ड में अब तीन कार्यकारी निदेशक, तीन गैर-कार्यकारी निदेशक और चार स्वतंत्र निदेशक होंगे।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments