मुंबई, पांच मई (भाषा) वैश्विक स्तर पर पेशेवर सेवाएं देने वाली कंपनी जेडएस इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के दौरान देशभर में 4,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वह पहली बार नौकरी करने वाले और अनुभवी उम्मीदवारों दोनों की बराबर संख्या में नियुक्ति करेगी। इन नियुक्तियों के बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 10,000 के पार हो जायेगी।
जेडएस इंडिया ने कहा कि वह भारत में अपनी टीम को तैयार करना चाहती है। इसके लिए कंपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, बड़े डेटा, क्लाउड टेक्नोलॉजी, डेटा विज्ञान और व्यापारिक विश्लेषणात्मक जैसे विभागों में 4,000 पदों पर भर्ती करेगी।
कंपनी के वर्तमान में लगभग 9,000 कर्मचारी हैं। उसकी योजना पिछले वित्त वर्ष की भर्ती के मुकाबले कम से कम 25 प्रतिशत अधिक लोगों को नौकरी पर रखना है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.