scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजापान का निक्की 225 नए रिकॉर्ड उच्च स्तर 41,580.17 अंक पर बंद

जापान का निक्की 225 नए रिकॉर्ड उच्च स्तर 41,580.17 अंक पर बंद

Text Size:

तोक्यो, नौ जुलाई (भाषा) जापान का सूचकांक निक्की 225 मंगलवार को दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,580.17 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

निक्की 225 पिछले सप्ताह भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

विदेशी और घरेलू दोनों निवेशकों ने हाल के महीनों में जापानी बाजार में भारी निवेश किया है, भले ही अर्थव्यवस्था धीमी हो गई है।

जापानी मुद्रा येन के सस्ता होने और डॉलर के मुकाबले 34 साल के निचले स्तर पर कारोबार करने के बाद निवेशकों ने जापानी बाजार का रुख किया। कमजोर येन की वजह से निर्यातकों का मुनाफा बढ़ जाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments