नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) फार्मा क्षेत्र की कंपनी एरिस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 79.97 करोड़ रुपये रहा।
एरिस लाइफसाइंसेज ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 68.24 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 305.95 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 278.2 करोड़ रुपये रही थी।
समूचे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 405.8 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2020-21 में 355.14 करोड़ रुपये रहा था। इसी के साथ बीते वित्त वर्ष में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,347.04 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले यह 1,211.86 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने निवेशकों के समक्ष एक प्रस्तुति में कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही रणनीतिक नए उत्पादों को उतारने के लिहाज से काफी अहम रही।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.