नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी दिवसों से गिरावट का सिलसिला जारी रहने से निवेशकों को 13.32 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार तक चार कारोबारी सत्रों में 13,32,898.99 करोड़ रुपये घटकर 2,46,31,990.38 करोड़ रुपये रह गया।
सेंसेक्स में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। बीते शुक्रवार से जारी गिरावट के इस सिलसिले में अबतक सेंसेक्स 1,613.84 अंक यानी 2.89 प्रतिशत तक टूट चुका है।
कोटक सिक्योरिटीज के खुदरा इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘नए सकारात्मक संकेतों का अभाव निवेशकों को अपने शेयरों से छुटकारा पाने और सोने जैसे अपेक्षाकृत सुरक्षित निवेश विकल्पों की तरफ जाने के लिए मजबूर कर रहा है।’’
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.