नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ग्राम उन्नति ने मंगलवार को कहा कि उसने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को अपने निदेशक मंडल का नया गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है।
अरोड़ा सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उनके पास नेतृत्व का 36 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उन्होंने दो प्रमुख मंत्रालयों – सूचना और प्रसारण मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता के सचिव के रूप में कार्य किया है।
ग्राम उन्नति के सीईओ और संस्थापक अनीश जैन ने कहा, ‘‘हमें सुनील अरोड़ा के साथ जुड़ने की खुशी है। उनके मार्गदर्शन और निर्देशन के तहत काम करना सम्मान की बात है। उनका समृद्ध अनुभव, अंतर्दृष्टि और निर्देशन ग्राम उन्नति को किसानों के लिए बाजार से जुड़े समाधानों को और बेहतर बनाने और उनकी आय को स्थायी रूप से बढ़ाने में मदद करेगा।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.