scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगेल ने पाइपलाइन बिछाई, बठिंडा रिफाइनरी पहुंची प्राकृतिक गैस की आपूर्ति

गेल ने पाइपलाइन बिछाई, बठिंडा रिफाइनरी पहुंची प्राकृतिक गैस की आपूर्ति

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. ने एचपीसीएल मित्तल एनर्जी (एचएमईएल) की पंजाब की बठिंडा रिफाइनरी को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए एक समर्पित पाइपलाइन बिछाई है। कंपनी का इरादा पर्यावरणनुकूल ईंधन को देश के सभी हिस्सों तक पहुंचाने का है।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह बड़ी संख्या में ग्राहकों तक प्राकृतिक गैस को पहुंचाने की दिशा में अगला कदम है।

एक बयान में कहा गया है कि इस पाइपलाइन के लिए गैस प्राप्त करने वाले स्टेशन का उद्घाटन एचएमईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रभ दास ने किया। इस मौके पर गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज जैन, इंजीनियर्स इंडिया लि.की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वर्तिका शुक्ला और गेल के निदेशक (परियोजना) दीपक गुप्ता भी मौजूद थे।

इस पाइपलाइन के जरिये एचएमईएल को प्रतिदिन 10 लाख मानक घनमीटर गैस की आपूर्ति की जाएगी। इस पाइपलाइन को बिछाने पर 142 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments