मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) कोटक इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स ने एक अरब डॉलर के आकार वाले अपने 13वें रियल एस्टेट फंड के लिए अबु धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से 50 करोड़ डॉलर का एंकर निवेश जुटाया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि देश में रियल एस्टेट निवेश पर केंद्रित इस नए फंड के साथ उसने अब तक रियल एस्टेट फंड शृंखला में 3.3 अरब डॉलर से अधिक राशि जुटाने के साथ उसका प्रबंधन किया है।
कोटक रियल्टी फंड के मुख्य कार्यकारी विकास चिमाकुर्ती ने कहा कि नया फंड रियल एस्टेट क्षेत्र की तमाम परिसंपत्ति वर्गों और पूंजी क्षेत्रों (ऋण एवं इक्विटी) में निवेश का मौका देगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से आवासीय परिसंपत्तियों में निवेश पर जोर दिया जाएगा।
भाषा प्रेम
प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.