scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकमजोर हाजिर मांग के कारण कच्चे तेल वायदा भाव में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कच्चे तेल वायदा भाव में गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,410 रुपये प्रति बैरल रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 37 रुपये या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,410 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 8,236 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.29 डॉलर प्रति बैरल रह गया। वहीं ब्रेंट कच्चा तेल 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 110.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments