नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस और एनएसई एकेडमी लिमिटेड ने पेशेवरों और विद्यार्थियों के लिए पेशेवर कौशल के संयुक्त सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए समझौता किया है।
अधिकारियों ने बताया कि डिजाइन सोच, बातचीत, समस्या-समाधान, रचनात्मक सोच और कहानी कहने जैसे प्रमुख व्यावसायिक कौशल पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (ओयूपी) के लघु पाठ्यक्रम एक एआई-संचालित शिक्षण अनुभव मंच एनएसई नॉलेज हब के माध्यम से पेश किए जाएंगे।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के प्रबंध निदेशक सुमंत दत्ता ने कहा, “उच्च शिक्षा और अकादमिक प्रकाशन में अग्रणी के रूप में ओयूपी ने इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, व्यवसाय, अर्थशास्त्र सहित महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षार्थियों को शीर्ष स्तरीय सामग्री प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
उन्होंने कहा, “एनएसई अकादमी के साथ हमारा गठजोड़ कौशल चाहने वालों और शिक्षार्थियों को समृद्ध करने के लिए तैयार है… यह सहयोग सरकार की ‘स्किल इंडिया’ पहल को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को बताता है।”
एनएसई अकादमी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्ण अनुषंगी कंपनी है।
ओयूपी और एनएसई अकादमी उन उम्मीदवारों को प्रमाणित करेंगे जो इन छोटी अवधि के पाठ्यक्रमों को पूरा करते हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.