मुंबई, नौ मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अचानक अपने मौद्रिक रुख को सख्त किए जाने के बाद एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी ऋण दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार, सात मई से विभिन्न अवधि के लिए सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
एक वर्षीय एमसीएलआर को संशोधित कर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि एक दिन की एमसीएलआर 7.15 प्रतिशत है। ज्यादातर उपभोक्ता ऋण एक साल की एमसीएलआर दर से जुडे होते हैं।
रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाया था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.