नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ‘सुपर 6ई’ नाम से एक विशिष्ट किराया श्रेणी की शुरुआत की है। इसके तहत विमान में अतिरिक्त 10 किलो सामान, मुफ्त सीट चयन, कम रद्दीकरण शुल्क के साथ-साथ भोजन जैसी विशेष सेवाएं दी जाएंगी।
इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि ‘सुपर 6ई’ का विकल्प केवल बुकिंग के समय ही चुना जा सकता है।
बयान में कहा गया कि नए सुपर 6ई किराये में 10 किग्रा. अतिरिक्त बैगेज भत्ता, एक्सएल सीट, भोजन / स्नैक कॉम्बो सहित मुफ्त सीट चयन की सुविधा शामिल है। ‘सुपर 6ई’ के तहत यात्रियों को किसी अन्य यात्री की तुलना में पहले चेक-इन और किसी भी समय बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्हें गायब होने वाले सामान के लिए ‘संरक्षण’, कोई बदलाव शुल्क नहीं और घटे हुए रद्दीकरण शुल्क की सुविधा भी मिलेगी।
एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि ‘सुपर 6ई’ किराया उन यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो सभी सेवाओं को एक किराये में जोड़ना चाहते हैं।
‘सुपर 6ई’ का किराया भिन्न उड़ानों के लिए अलग-अलग होगा।
उदाहरण के लिए, इंडिगो की सात मई की दिल्ली-मुंबई उड़ान का एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘सुपर 6ई’ किराया 11,519 रुपये है, जबकि इसकी तुलना में इस फ्लाइट का सामान्य किराया 7,319 रुपये है। ‘सुपर6ई’ किराया बुधवार से शुरू हो गया है।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.