scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआरईए ग्रुप ने 2017 से भारतीय बाजार में 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का निवेश किया: सीईओ

आरईए ग्रुप ने 2017 से भारतीय बाजार में 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का निवेश किया: सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) हाउसिंगडॉटकॉम का संचालन करने वाली ऑस्ट्रेलिया की संपत्ति प्रौद्योगिकी कंपनी आरईए ग्रुप ने पिछले पांच वर्षों के दौरान घरेलू बाजार में 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का निवेश किया है।

कंपनी ने एक शीर्ष अधिकारी ने यहां कहा कि वह बाजार में अपने आपको शीर्ष कंपनी के रूप में स्थापित करने के लिए और अधिक निवेश करती रहेगी।

आरईए ग्रुप ग्लोबल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ओवन विल्सन ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी देश के मझोले शहरों (टिअर दो) में अपने कारोबार का अधिक विस्तार करेगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनी हाउसिंगडॉटकॉम के मंच पर आवास ऋण ब्रोकरेज कारोबार शुरू करने के साथ वाणिज्यिक संपत्तियों को सूचीबद्ध भी करेगी।

कंपनी के सीईओ ने कहा कि आरईए ग्रुप ने वर्ष 2017 से इक्विटी निवेश के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और ब्रांड निर्माण में पूंजीगत व्यय के जरिए भारतीय बाजार में करीब 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का निवेश किया है।

गौरतलब है कि आरईए ग्रुप ने दिसंबर 2020 में भारतीय अचल संपत्ति क्षेत्र के तीन ऑनलाइन पोर्टल….हाउसिंगडॉटकॉम, मकानडॉटकॉम और प्रोपटाइगरडॉटकॉम का संचालन करने वाली एलारा टेक्नॉलजीस की अधिकांश हिस्सेदारी खरीद ली थी और एलारा का नाम बदलकर आरईए इंडिया कर दिया था।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments