scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआयात रूझानों के आकलन के लिए फियो ने समिति के गठन का सुझाव दिया

आयात रूझानों के आकलन के लिए फियो ने समिति के गठन का सुझाव दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) ने वाणिज्य मंत्रालय से एक समिति के गठन का अनुरोध किया है जो देश के आयात रूझानों का आकलन करे और उत्पादों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दे जिससे कि व्यापार घाटा कम हो सके।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में 20 अप्रैल को हुई बैठक में फियो के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने यह मुद्दा उठाया।

शक्तिवेल ने कहा, ‘‘आयात में वृद्धि और बढ़ते व्यापार घाटे के मद्देनजर एक समिति का गठन किया जा सकता है जो आयात के रूझानों का आकलन करे और ऐसे उत्पादों के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहन दे।’’

उन्होंने मंत्रालय से अनुरोध किया कि निर्यातकों के लिए संशोधित परिवहन एवं विपणन सहायता (टीएमए) योजना लाई जाए। यह योजना पिछले महीने खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि योजना का समापन होने से कृषि निर्यातकों को झटका पहुंचा है क्योंकि उनमें से ज्यादातर के छोटे व्यवसाय हैं।

सेवा निर्यात संवर्धन परिषद के महानिदेशक अभय सिन्हा ने इस बैठक में कहा चालू वित्त वर्ष में सेवा निर्यात का लक्ष्य 300 अरब डॉलर से बढ़ाकर 350 अरब डॉलर किया गया है।

2021-22 में 250 अरब डॉलर का सेवा निर्यात हुआ था।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments