scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआधार हाउसिंग फाइनेंस, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, तीन अन्य को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

आधार हाउसिंग फाइनेंस, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, तीन अन्य को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) आधार हाउसिंग फाइनेंस, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और लैंडमार्क कार्स सहित पांच कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।

आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी पाने वाली अन्य कंपनियां बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल और किड्स क्लिनिक इंडिया हैं।

इन कंपनियों ने जनवरी, 2021 से फरवरी, 2022 के बीच सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए आवेदन किया था और उन्हें 2-5 मई के दौरान मंजूरी मिली।

ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग आईपीओ के जरिये 7,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 5.95 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश लाने की योजना है।

ऑटोमोबाइल डीलरशिप श्रृंखला लैंडमार्क कार्स का आईपीओ 762 करोड़ रुपये का होगा।

किड्स क्लिनिक इंडिया आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 1,32,93,514 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश ला सकती है।

बीकाजी इंटरनेशनल सार्वजनिक निर्गम के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

पांचों कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments