नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 26 प्रतिशत घटकर 174 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से अधिक खर्च के कारण कंपनी का लाभ कम हुआ है।
निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 235 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
मार्च तिमाही में बीमाकर्ता की शुद्ध प्रीमियम आय 17 प्रतिशत बढ़कर 14,788 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 12,629 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रबंधन खर्च 10 प्रतिशत बढ़कर 2,550 करोड़ रुपये हो गया, जो 2022-23 की मार्च तिमाही के अंत में 2,320 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शुद्ध मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर 852 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध मुनाफा 811 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर पर 0.60 रुपये के लाभांश की घोषणा की है
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.