नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) टाटा टेक्नोलॉजीज ने 34 पॉलिटेक्निक और 43 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को उत्कृष्टता केंद्रों में बदलने के लिए असम सरकार के साथ एक समझौता किया है।
वैश्विक इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास डिजिटल सेवा कंपनी के इस समझौते से राज्य में करीब 2,390 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
टाटा टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी ने आईटीआई को उत्कृष्टता केंद्रों में बदलने को लेकर दस साल की अवधि के लिए असम सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने कहा कि आईटीआई संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्रों में बदलने का निर्णय असम में प्रमुख उद्योगों से जुड़े विद्यार्थियों की उन्नत कौशल की जरूरतों को पूरा करेगा।
कंपनी ने कहा कि यह समझौता सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए एक प्रौद्योगिकी और औद्योगिक केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा और उद्यमिता का समर्थन करेगा।
टाटा टेक्नोलॉजीज ने कहा कि इस परियोजना के तहत कुल प्रस्तावित निवेश लगभग 2,390 करोड़ रुपये है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.