scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअमेजन इंडिया 20-21 जुलाई को 'प्राइम डे सेल' आयोजित करेगी

अमेजन इंडिया 20-21 जुलाई को ‘प्राइम डे सेल’ आयोजित करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) अमेजन इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह 20-21 जुलाई को ‘प्राइम डे सेल’ के 8वें संस्करण का आयोजन करेगी।

सेल के दौरान अमेजन प्राइम सदस्य विभिन्न श्रेणियों में विशेष छूट और सौदों का लाभ उठा सकेंगे।

इसने प्राइम वीडियो चैनलों पर क्रंचरोल भी पेश किया है, जिससे ग्राहक ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के माध्यम से अपनी पसंदीदा एनीमे सामग्री देख सकेंगे।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘हम प्राइम सदस्यों को दो दिन के शानदार छूट वाले सौदे और बचत का अवसर देने, 450 से अधिक ब्रांड के हजारों नए उत्पादों की पेशकश करने, ब्लॉकबस्टर मनोरंजन और बहुत कुछ देने के लिए उत्साहित हैं।’’

अमेजन प्राइम के वरिष्ठ अधिकारी अक्षय साही ने कहा कि पूरे भारत से ऑर्डर करने वाले प्राइम सदस्य लाखों उत्पादों को उसी दिन या अगले दिन पा सकेंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments