scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअदाणी के सीएफओ ने कहा, सेबी के नोटिस प्रक्रियात्मक

अदाणी के सीएफओ ने कहा, सेबी के नोटिस प्रक्रियात्मक

Text Size:

अहमदाबाद, 25 जून (भाषा) अदाणी समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) ने मंगलवार को कहा कि समूह की आधा दर्जन सूचीबद्ध कंपनियों को मिला भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का नोटिस प्रक्रियात्मक है और इनका कोई खास महत्व नहीं है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि समूह नियमों का पालन कर रहा है।

अदाणी समूह की 10 सूचीबद्ध फर्मों में से सात ने मई में खुलासा किया कि उन्हें संबंद्ध पक्ष लेनदेन के कथित उल्लंघन और सूचीबद्धता नियमों का अनुपालन न करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड से कारण बताओ नोटिस मिले थे।

समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ नोटिस मामूली किस्म के हैं।’’ उन्होंने कहा कि एक नोटिस शेयर कारोबार इतिहास से संबंधित है, जबकि दूसरे नोटिस में 31 मार्च की समयसीमा से कुछ दिन बाद ‘ऑडिट’ का खुलासा करने के कारणों के बारे में पूछा गया है।

उन्होंने कहा कि कुछ भी गलत नहीं है और समूह नियमनों का पूरा अनुपालन कर रहा है।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments