scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या चार करोड़ के पार

अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या चार करोड़ के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए चलाई जा रही अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत कुल अंशधारकों की संख्या 2021-22 में चार करोड़ को पार कर गई।

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि 2021-22 के दौरान 99 लाख से अधिक एपीवाई खाते खोले गए जिसके साथ मार्च, 2022 के अंत तक इस योजना के तहत नामांकन करवाने वालों की संख्या 4.01 करोड़ हो गई।

पेंशन कोष नियामक ने कहा कि सभी श्रेणी के बैंकों की सक्रिय भागीदारी के कारण इस योजना में इतनी सफलता मिल सकी।

करीब 71 फीसदी नामाकंन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने किए, 19 फीसदी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने, छह प्रतिशत निजी क्षेत्र के बैंकों ने और तीन प्रतिशत भुगतान एवं लघु वित्त बैंकों ने किए।

मार्च, 2022 के अंत तक एपीवाई के तहत हुए कुल नामांकन में से करीब 80 फीसदी लोगों ने 1,000 रुपये की पेंशन योजना और 13 प्रतिशत ने 5,000 रुपये की पेंशन योजना का चयन किया है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments