scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजोमैटो 4,447 करोड़ रुपये में ब्लिंकइट कॉमर्स का अधिग्रहण करेगी

जोमैटो 4,447 करोड़ रुपये में ब्लिंकइट कॉमर्स का अधिग्रहण करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) खाने-पीने के सामान के ऑनलाइन ऑर्डर और डिलिवरी सुविधा उपलब्ध कराने वाली जोमैटो 4,447.48 करोड़ रुपये में ब्लिंकइट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में ग्रोफर्स) का अधिग्रहण करेगी।

जोमैटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि यह सौदा शेयरों की अदला-बदला के तहत किया किया जाएगा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में ब्लिंकइट कॉमर्स के शेयरधारकों से 13.45 लाख रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 33,018 शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। इस प्रकार, यह सौदा 4,447.48 करोड़ रुपये का है।

सौदे के तहत जोमैटो के एक रुपये अंकित मूल्य के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर 70.76 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जारी किया जाएगा।

जोमैटो ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण तुंरत सामान की डिलिवरी करने वाले कारोबार में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।’’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments