scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजोमैटो के सीओओ रिशुल चंद्रा ने इस्तीफा दिया

जोमैटो के सीओओ रिशुल चंद्रा ने इस्तीफा दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) खाद्य उत्पादों की आपूर्ति करने वाले मंच जोमैटो के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) रिंशुल चंद्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह सूचना दी है।

जोमैटो ने शनिवार को दी इस सूचना में कहा कि चंद्रा ने नए अवसरों को ध्यान में रखते हुए खाद्य आपूर्ति कारोबार के सीओओ पद से इस्तीफा दे दिया है।

जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल को संबोधित अपने त्यागपत्र में चंद्रा ने लिखा, ‘‘काफी सोच-विचार के बाद मैंने नए अवसरों और जुनून को आगे बढ़ाने का फैसला किया है जो मेरे विकसित होते व्यक्तिगत और पेशेवर लक्ष्यों से मेल खाता है।’’

कंपनी के खाद्य आपूर्ति कारोबार का ब्रांड नाम जोमैटो ही है लेकिन कंपनी ने अपनी कॉरपोरेट इकाई का नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर दिया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments