scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजोमैटो का अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक नुकसान से बाहर आने का लक्ष्य

जोमैटो का अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक नुकसान से बाहर आने का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) ऑनलाइन माध्यम से खाने-पीने के सामान का ऑर्डर और डिलिवरी की सुविधा देने वाला मंच जोमैटो ने अगले वित्त वर्ष (2023-24) की दूसरी तिमाही तक अपने कुल कारोबार को नुकसान से बाहर लाने यानी लागत के बराबर आय प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने पहले अगले दो साल के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा था। कंपनी ने इसे अब घटाकर 32 करोड़ डॉलर कर दिया है।

जोमैटो के मुख्य वित्त अधिकारी अक्षन्त गोयल ने विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी का नकदी प्रवाह पहले से ही सकारात्मक था।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास से पहले की कमाई) घटकर 150 करोड़ रुपये रह गई।

गोयल ने कहा, ‘‘अगला लक्ष्य जोमैटो के पूरे व्यापार के कर पूर्व आय को लागत के बराबर पहुंचाने का है और हमें लगता है कि यह लक्ष्य करीब है।’’

भाषा जतिन अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments