नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) मीडिया फर्म ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ज़ेडईईएल) ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से निजी क्षेत्र के कर्जदाता इंडसइंड बैंक की तरफ से कंपनी के खिलाफ दायर दिवालिया अर्जी खारिज करने का अनुरोध किया है।
इंडसइंड बैंक ने एनसीएलटी के समक्ष दायर अपनी अर्जी में ज़ेडईईएल पर 83.06 करोड़ रुपये की कर्ज चूक का आरोप लगाते हुए दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मांगी है। ऋणशोधन एवं दिवालिया संहिता (आईबीसी) की धारा सात के तहत कर्ज भुगतान में चूक पर वसूली प्रक्रिया शुरू करने का प्रावधान है।
ज़ी समूह की मीडिया फर्म ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि उसने बैंक की इस याचिका को खारिज करने का एनसीएलटी से अनुरोध किया है। कंपनी ने कहा, ‘हमने 21 फरवरी, 2022 को एनसीएलटी की मुंबई पीठ के समक्ष वादकालीन अर्जी लगाकर इंडसइंड बैंक की याचिका खारिज करने की मांग की है।’
ज़ेडईईएल ने दावा किया है कि इंडसइंड बैंक की तरफ से एनसीएलटी में दायर यह याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय के 25 फरवरी और तीन दिसंबर, 2021 को जारी आदेशों का उल्लंघन करती है।
ज़ेडईईएल ने गत वर्ष 22 दिसंबर को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ विलय की घोषणा की थी। इस सौदे के तहत सोनी 1.575 अरब डॉलर का निवेश करेगी और विलय के बाद बनी कंपनी में 52.93 फीसदी हिस्सेदारी रखेगी।
भाषा प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.