scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजी-सोनी विलय: एनसीएलटी ने सोनी को जारी किया नोटिस, तीन सप्ताह में मांगा जवाब

जी-सोनी विलय: एनसीएलटी ने सोनी को जारी किया नोटिस, तीन सप्ताह में मांगा जवाब

Text Size:

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलटी) ने जी एंटरटेनमेंट के एक शेयरधारक की उस याचिका को मंगलवार को स्वीकार कर लिया, जिसमें उसने अपनी भारतीय इकाई का सोनी के साथ विलय करने का अनुरोध किया था।

नियामक की मंजूरी के बावजूद इस विलय समझौते को पिछले सप्ताह समाप्त कर दिया गया था।

एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जील) के शेयरधारक मैड मेन फिल्म वेंचर्स द्वारा दायर एक याचिका पर सोनी को नोटिस जारी किया। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया को तीन सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।

कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट को पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) के नाम से जाना जाता था।

मैड मेन फिल्म वेंचर्स ने मंगलवार को याचिका दायर कर जील और सोनी दोनों से विलय को लागू करने का अनुरोध किया था क्योंकि अगस्त 2023 में एनसीएलटी द्वारा अनुमोदित किया गया था।

एनसीएलटी ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 मार्च मुकर्रर की है।

राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने पिछले साल अगस्त में विलय को मंजूरी दे दी थी।

इस समझौते से 10 अरब अमेरिकी डॉलर की मनोरंजन कंपनी अस्तित्व में आती। समझौते के तहत विलय 21 दिसंबर 2023 से पहले पूरा किया जाना था। बाद में यह अवधि एक महीने और बढ़ा दी गई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments