scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजी एंटरटेनमेंट का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में कई गुना बढ़कर 188.4 करोड़ रुपये पर

जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में कई गुना बढ़कर 188.4 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में कई गुना वृद्धि के साथ 188.4 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुनाफे में यह वृद्धि प्रभावी लागत प्रबंधन के कारण हुई है।

एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 13.4 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी 1.6 प्रतिशत बढ़कर 2,220.3 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 2,185.3 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा, “मार्च, 2025 तिमाही में वृद्धि में सब्सक्रिप्शन से आय, अन्य बिक्री एवं सेवाओं का योगदान प्रमुख रहा। कमजोर विज्ञापन वातावरण के बावजूद लाभप्रदता में वृद्धि हुई।”

कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी विज्ञापन से आमदनी 4.2 प्रतिशत गिरकर 837.5 करोड़ रुपये रह गई।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments