scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशअर्थजगतजी एंटरटेनमेंट ने पुनीत गोयनका को प्रबंध निदेशक, सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया

जी एंटरटेनमेंट ने पुनीत गोयनका को प्रबंध निदेशक, सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) ने शुक्रवार को पुनीत गोयनका को प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पांच साल के लिए फिर से नियुक्त करने की घोषणा की।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एक जनवरी, 2025 से गोयनका की फिर से नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सूचना में कहा गया है, ‘‘नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर… निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पुनीत गोयनका की फिर से नियुक्ति पर विचार किया और उसे मंजूरी दी।’’

इसमें कहा गया है कि गोयनका को सेबी या किसी अन्य प्राधिकरण ने निदेशक का पद संभालने से मनी नहीं किया है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जून 2023 में गोयनका और उनके पिता तथा एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा को एस्सेल समूह की कंपनियों की परिसंपत्तियों की कथित रूप से हेराफेरी को लेकर किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में प्रमुख पद लेने से रोक दिया था।

हालांकि, बाद में इस आदेश को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती दी गई, जिसने 30 अक्टूबर, 2023 को सेबी द्वारा पारित आदेश को रद्द कर दिया था।

गोयनका इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) के निदेशक मंडल में भी हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments