scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशअर्थजगतजी एंटरटेनमेंट का शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत घटकर 107 करोड़ रुपये

जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत घटकर 107 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत घटकर 106.60 करोड़ रुपये रह गया।

जी एंटरटेनमेंट ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में उसने 208.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,879.53 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,808.56 करोड़ रुपये थी।

अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,695.88 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,501.62 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को विज्ञापन से 976.28 करोड़ रुपये की आय हुई जो एक साल पहले 926.61 करोड़ रुपये थी। इसके लिए कंपनी ने वृहद-आर्थिक हालात की वजह से कंपनियों के विज्ञापन व्यय में कटौती करने और जी अनमोल सौदे से पीछे हटने को जिम्मेदार ठहराया।

कंपनी का ग्राहकी से प्राप्त राजस्व भी 813.05 करोड़ रुपये से 5.01 प्रतिशत घटकर 771.72 करोड़ रुपये पर आ गया।

हालांकि कंपनी की ‘अन्य बिक्री एवं सेवाओं’ से आय बढ़कर 97.74 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 35.32 करोड़ रुपये थी।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments