नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) मीडिया कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत तक की कटौती करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका ने कार्यबल को युक्तिसंगत बनाने की प्रक्रिया के तहत 15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने का प्रस्ताव निदेशक मंडल के समक्ष रखा था।
ज़ी एंटरटेनमेंट ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि गोयनका ने प्रसारण, डिजिटल, फिल्मों और संगीत को मुख्य व्यावसायिक इकाइयों के रूप में चिह्नित करते हुए निदेशक मंडल को एक हल्के सांगठनिक ढांचे का प्रस्ताव दिया है।
कंपनी ने कहा, “एमडी और सीईओ ने अपने समग्र रणनीतिक दृष्टिकोण के अनुरूप कार्यबल को 15 प्रतिशत तक कम करने की प्रक्रिया शुरू की है। इस दौरान कंपनी में कर्मचारियों की संख्या को कम किया जाएगा ताकि एक सुव्यवस्थित टीम बनाई जा सके।”
ज़ी एंटरटेनमेंट की वित्त वर्ष 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की संख्या 3,437 थी।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.