scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतयस बैंक ने 24 अगस्त को बुलाई ईजीएम, निवेश प्रस्ताव पर मांगेगा मंजूरी

यस बैंक ने 24 अगस्त को बुलाई ईजीएम, निवेश प्रस्ताव पर मांगेगा मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र का यस बैंक 24 अगस्त को कंपनी के शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाएगा जिसमें 8,900 करोड़ रुपये के प्रस्तावित पूंजी निवेश पर मंजूरी मांगी जाएगी।

बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि इस बैठक में अमेरिका की निजी इक्विटी निवेश फर्मों कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल की तरफ से 8,900 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

कुल संपत्ति आकार के आधार पर देश के छठे बड़े निजी बैंक ने कहा कि वह अपने तमाम व्यापारिक क्षेत्रों में तेजी का दौर देख रहा है। बैंक ने कहा, ‘‘हम वृद्धि के अवसरों को भुनाने और भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अपनी स्थिति बढ़ाने के लिए तैयार है।’’

नियामकीय सूचना के अनुसार, बैंक ने इक्विटी शेयरों में 5,100 करोड़ रुपये और कार्लाइल और एडवेंट इंटरनेशनल से जुड़े कोषों से इक्विटी शेयर वारंट के जरिये 3,800 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने का प्रस्ताव रखा है।

बैंक ने कहा कि इस निवेश प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए 24 अगस्त को ईजीएम बुलाई जाएगी। बाद में इस पर नियामकीय मंजूरियां भी लेनी होंगी।

सरकार ने आरबीआई की सिफारिश पर पांच मार्च, 2020 को बैंक के परिचालन पर रोक लगा दी थी। बाद में वित्तीय स्थिति और शासन से जुड़े मसलों को देखते हुए यस बैंक पुनर्गठन योजना, 2020 को अधिसूचित किया गया था।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments