scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतयामाहा ने पेश किया वाईजेडएफ-आर15एम का वार्षिक संस्करण

यामाहा ने पेश किया वाईजेडएफ-आर15एम का वार्षिक संस्करण

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) दोपहिया वाहन बनाने वाली इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल वाईजेडएफ- आर15एम का वार्षिक संस्करण पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 1.88 लाख रुपये है।

आईवाईएम ने एक बयान में कहा कि वाईजेडएफ-आर15एम मॉडल का यह वार्षिक संस्करण वर्ल्ड जीपी वाईजेडआर-एम1 मॉडल से प्रेरित है। यह छह स्पीड गियरबॉक्स और 155 सीसी इंजन क्षमता से लैस हैा।

इसके साथ ही कंपनी ने अपने एक अन्य मॉडल एमटी-15 का नया संस्करण भी बाजार में उतारा। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपये रखी गई है।

यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन इशिन चिहाना ने उम्मीद जतायी कि नई खूबियों से लैस इन मोटरसाइकिल को ग्राहकों का समर्थन मिलता रहेगा।

भाषा प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments