नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी के वैश्विक उपाध्यक्ष और भारतीय इकाई के प्रमुख रह चुके मनु कुमार जैन ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया। वह कंपनी में पिछले नौ साल से सेवाएं दे रहे थे।
उन्होंने यह इस्तीफा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और शाओमी में जारी खींचतान के बीच दिया है। ईडी ने कंपनी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
जैन ने ट्वीट किया, ”जीवन में बदलाव ही स्थिर है। पिछले नौ साल, इतना प्यार पाकर मैं खुद को खुशनसीब मान रहा हूं। इस कारण अलविदा कहना मुश्किल हो रहा है। सभी लोगों का धन्यवाद।”
शाओमी जब 2014 में भारत आई थी, जैन कंपनी के मुख्य कर्ताधर्ता थे।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
