नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) विश्व पर्यावरण दिवस पर कंपनियों ने धरती को हरित बनाने और अपशिष्ट को कम करने के लिए पुनर्चक्रण और संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाले कारोबारी मॉडल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।
बृहस्पतिवार को, कई कंपनियों ने पर्यावरण अनुकूल नवाचारों के साथ अपनी पैकेजिंग में प्लास्टिक के उपयोग को कम करके, प्लास्टिक कचरे के संग्रह और वैज्ञानिक निपटान को बढ़ाकर और नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने के लिए उपभोक्ता जुड़ाव के माध्यम से प्लास्टिक तटस्थता की ओर बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई।
आईटीसी जैसी कंपनियों ने ‘कोई प्लास्टिक नहीं, बेहतर प्लास्टिक और कम प्लास्टिक’ के तीन-आयामी ढांचे के साथ प्लास्टिक पैकेजिंग कचरे के प्रबंधन, पुनर्चक्रण और प्रतिस्थापन की पहल के लिए प्रतिबद्धता जताई।
यह समुदाय-आधारित अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रमों और पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग नवाचारों में निवेश पर केंद्रित है।
यह अभिनव दृष्टिकोण न केवल आईटीसी को अपने स्वयं के एफएमसीजी ब्रांडों में पुनर्चक्रणीयता में निरंतर सुधार करने और पैकेजिंग को अनुकूलित करने के लिए प्रोत्साहित करता है, बल्कि उपभोक्ता उद्योगों की एक शृंखला के लिए पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग समाधानों का गुलदस्ता पेश करने में सक्षम बनाता है। प्लास्टिक को पुनर्चक्रण के लिए डिज़ाइन किए गए बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से बदल देता है।
आईटीसी ने लगातार चार वर्षों तक प्लास्टिक तटस्थता का दर्जा हासिल किया है। कंपनी ‘अपने साहसिक ‘पर्यावरण अनुकूल 2.0 दृष्टिकोण’ के तहत 2028 तक अपनी 100 प्रतिशत पैकेजिंग को पुनर्चक्रणीय, पुन: प्रयोज्य, खाद बनाने योग्य या बायोडिग्रेडेबल बनाने का लक्ष्य रखा है।”
गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का लक्ष्य 2032 तक 25,000 एमटी प्लास्टिक का पुनर्चक्रण करना है। इसके पुनर्चक्रण कार्यक्रम का दायरा सभी तरह के प्लास्टिक कचरे को कवर करने के लिए बढ़ाया जा रहा है।
गोदरेज समूह विमानन, रक्षा, ऊर्जा, ताले और सुरक्षा समाधान, टूलींग, स्वास्थ्य सेवा उपकरण, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, इंजन और मोटर सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है।
एफएमसीजी कंपनी मैरिको ने पैकेजिंग मटेरियल सर्कुलरिटी स्कोर का आकलन करने के लिए अपनी पहली पहल की घोषणा की।
श्री सीमेंट ने कहा कि वह अक्षय ऊर्जा के बुनियादी ढांचे में निवेश कर रही है, जिससे पर्यावरण बलुकूल उपाय उसकी वृद्धि रणनीति का केंद्रीय स्तंभ बन गई है। यह प्रतिबद्धता लगातार अपनी विनिर्माण इकाइयों में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और अपशिष्ट ऊष्मा पुनर्प्राप्ति प्रणालियों की बड़े पैमाने पर तैनाती के माध्यम से प्रदर्शित की गई है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.