नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के महानिदेशक राजेंद्र सिंह गरखल ने युवा अधिकारियों से कहा कि वे अन्वेषण और अन्य भू-वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग करें और देश को खनिज क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास करें।
बीते 172 वर्षों के दौरान जीएसआई के विभिन्न उल्लेखनीय कदमों को रेखांकित करते हुए गरखल ने कहा कि संगठन द्वारा अपने मिशन के तहत शुरू की गई विभिन्न पहलों के माध्यम से इन कदमों को जारी रखने की आवश्यकता है।
खनन मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक गरखल ने कहा कि खनिज ब्लॉक की पहचान करने और देश के व्यापक खनिज संसाधनों को बढ़ाने में जीएसआई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जीएसआई ने देशभर के अपने कार्यालयों में 172वां स्थापना दिवस मनाया, मुख्य कार्यक्रम इसके कोलकाता स्थित केंद्रीय मुख्यालय में शुक्रवार को हुआ।
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.