scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली, आसपास के क्षेत्रों में 70,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी: गडकरी

दिल्ली, आसपास के क्षेत्रों में 70,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी: गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में सड़कों, राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 70,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी है। इन परियोजनाओं का मकसद लोगों को यातायात जाम से राहत दिलाना है।

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन भविष्य हैं और अंततः ये वाहन पेट्रोल, डीजल से पैदा होने वाले प्रदूषण की समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज प्रौद्योगिकी बहुत तेजी से बदल रही है और ज्ञान ही ताकत है।

गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय सड़कों के निर्माण में दिल्ली में कचरे के विशाल ढेर (लैंडफिल) से निकलने वाले अवशिष्ट का भी उपयोग कर रहा है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को सामाजिक रूप से जिम्मेदार होना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि उनका ध्यान राजनीति से ज्यादा समाज सेवा पर है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments