नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) देश के गैर-महानगर शहरों की महिलाएं महानगरों की महिलाओं की तुलना में प्रौद्योगिकी उद्यमी बनने के लिए अधिक उत्सुक है।
प्रौद्योगिकी विश्लेषण कंपनी ‘टेकआर्क’ और महिला मंच ‘शीटवर्क’ द्वारा सोमवार को जारी संयुक्त सर्वेक्षण के अनुसार तकनीकी संसाधनों तक पहुंच की कमी, बुनियादी ढांचे और परामर्श गैर-महानगर शहर की महिलाओं के लिए प्रौद्योगिकी उद्यमी बनने में सबसे बड़ी बाधाएं बनी हुई हैं।
सर्वेक्षण के अनुसार गैर-महानगर क्षेत्रों में लगभग 48 प्रतिशत महिलाएं प्रौद्योगिकी उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में लेने के लिए इच्छुक हैं। वही महानगरों में 23 प्रतिशत महिलाएं अपना खुद का उद्यम शुरू करना चाहती हैं।
दोनों कंपनियों द्वारा जारी सर्वेक्षण ‘भारत में महिला प्रौद्योगिकी उद्यमिता की स्थिति’ में कहा गया है कि महानगरों में महिलाएं अक्सर एक सुविधाजनक करियर विकल्प के रूप में कॉरपोरेट नौकरियों को चुनना पसंद करती हैं।
यह सर्वेक्षण देशभर में पेशेवरों, छात्रों, स्टार्टअप संस्थापकों और व्यापारिक नेताओं समेत 2,000 महिलाओं की राय पर आधारित है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.