नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) ज्यादातर महिला उद्यमियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से कर्ज लेने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है।
यह अध्ययन, भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) द्वारा किया गया है। इसमें तीन शहरों… राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, चेन्नई और पुणे की 450 महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
अध्ययन के अनुसार, करीब 60 प्रतिशत महिला उद्यमियों को महत्वपूर्ण वित्तीय सेवाओं तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अध्ययन में दावा किया गया है कि 50 प्रतिशत महिला उद्यमियों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण सेवाओं का लाभ उठाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
बीवाईएसटी ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चेन्नई, पुणे और दिल्ली एनसीआर में लाभदायक व्यवसाय स्थापित करने के लिए तीन साल के ‘महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम’ के दौरान सर्वेक्षण किया था।
यह कार्यक्रम फरवरी, 2019 से जुलाई, 2022 तक तीन वर्षों के लिए आयोजित किया गया था।
इस साल जुलाई माह के अंत तक, लगभग 93 प्रतिशत महिला उद्यमियों के लिए प्रमुख कौशल (बैंकिंग और उद्यमिता) में काफी सुधार हुआ।
परामर्श कार्यक्रम के पूरा होने के बाद 83 प्रतिशत महिला उद्यमियों ने घरेलू वित्तीय निर्णय लेने में सक्रिय रूप से भाग लेना शुरू कर दिया है और वे नियमित रूप से घरेलू खर्चों में योगदान दे रही हैं।
बीवाईएसटी का एनसीआर समेत तीन शहरों में कारोबार स्थापित करने के लिए 34 वर्ष की आयु वाली 450 महिला उद्यमियों को तैयार करने का लक्ष्य था। इसके जरिये 10,350 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने का उद्देश्य था।
इसके अलावा, बीवाईएसटी ‘मुद्रा’ और सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए ऋण गारंटी कोष न्यास (सीजीटीएमएसई) जैसी सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाता है। इससे वह नवोदित उद्यमियों को आसान शर्तों पर ऋण वितरण के लिए बैंक योग्य प्रस्ताव तैयार करने में मदद करता है।
इसके बैंकिंग भागीदारों ने बताया कि उन्होंने कर्ज वितरण प्रक्रिया के दौरान बीवाईएसटी द्वारा समर्थित महिलाओं के रवैये में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है।
बीवाईएसटी की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक लक्ष्मी वेंकटरमन वेंकटेशन ने कहा कि आज मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बीवाईएसटी द्वारा सहायता प्राप्त और अच्छी तरह प्रशिक्षित उद्यमियों के ऋण आवेदनों का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं।
भाषा रिया रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.