श्रीनगर, 12 नवंबर (भाषा) श्रीनगर के एक बाजार में इस महीने की शुरुआत में हुए ग्रेनेड हमले में घायल महिला की मंगलवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास रविवार बाजार में तीन नवंबर को हुए ग्रेनेड हमले में कुल 12 लोग घायल हो गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि 45 वर्षीय आबिदा ने मंगलवार सुबह एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के नैदखाई इलाके की निवासी थी।
पुलिस ने ग्रेनेड हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है।
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने गत शुक्रवार को पत्रकारों को बताया था कि श्रीनगर पुलिस ने आतंकवादियों के तीन मददगारों की गिरफ्तारी के साथ हमले के मामले को सुलझा लिया है।
बिरदी ने कहा था, ‘‘ गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उस्मा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। तीनों शहर के इखराजपुरा इलाके के रहने वाले हैं।’’
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के मददगारों ने शांति और सौहार्द को भंग करने के मकसद से पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर हमला किया।
उन्होंने कहा, ‘‘तीनों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है।’’
भाषा पारुल निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.