नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) ओमान की डब्ल्यूजे टॉवल एंड कंपनी एलएलसी (डब्ल्यूजेटी) ने इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स में एयर कंडीशनर कंपनी ब्लू स्टार के साथ चल रही मध्यस्थता कार्यवाही में दावा राशि बढ़ाकर 461.74 करोड़ रुपये कर दी है। ब्लू स्टार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ब्लू स्टार ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस वर्ष अप्रैल में डब्ल्यूजे टॉवल एंड कंपनी एलएलसी (डब्ल्यूजेटी) ने इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के समक्ष ब्लू स्टार के खिलाफ मध्यस्थता कार्यवाही दायर की थी, जिसमें 103,18,000 ओमानी रियाल (लगभग 223.6 करोड़ रुपये) और कुल दावा राशि पर सात प्रतिशत ब्याज का दावा किया गया था।
ब्लू स्टार ने कहा, “कंपनी द्वारा एक अक्टूबर, 2024 को प्राप्त दावे के विवरण में, दावा राशि को संशोधित कर 2,11,80,748 ओमानी रियल (लगभग 461.74 करोड़ रुपये) कर दिया गया है, साथ ही कुल दावा राशि पर सात प्रतिशत ब्याज भी जोड़ा गया है।”
ब्लू स्टार ने कहा, “कंपनी दोहराती है कि डब्ल्यूजेटी द्वारा दायर दावे निराधार, तथ्यात्मक गलत बयानों पर आधारित हैं और भारी तथ्यों और सबूतों के विपरीत हैं।”
अपने आकलन के आधार पर कंपनी ने कहा कि डब्ल्यूजेटी द्वारा किए गए दावों का उसपर कोई भौतिक वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ब्लू स्टार और डब्ल्यूजे टॉवल एंड कंपनी एलएलसी (डब्ल्यूजेटी) ने ब्लू स्टार ओमान इलेक्ट्रो मैकेनिकल कंपनी के मामलों के प्रबंधन के लिए एक अक्टूबर, 2015 को एक शेयरधारक समझौता किया था।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.