नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) कोयला मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले महीने की तुलना में इस महीने महाराष्ट्र को अधिक कोयला मुहैया करवाया गया है और बिजली की मांग बढ़ने के साथ आपूर्ति बढ़ाई गई है।
मंत्रालय ने कहा कि गैस आधारित उत्पादन और जलविद्युत के साथ कई तरह के मुद्दे हैं लेकिन कोयले के लिहाज से किसी भी तरह का संकट नहीं है।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले महीने महाराष्ट्र में ऊर्जा संयंत्रों को प्रतिदिन 2.14 लाख टन कोयला आपूर्ति की गई थी जबकि चालू महीने में (11 अप्रैल तक) यह बढ़कर 2.76 लाख टन प्रतिदिन हो गया।
एक दिन पहले कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य में बिजली संकट के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोयले की कम आपूर्ति करने को जिम्मेदार ठहराया था।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.